Sehore News: बीमा के नाम पर किसानों को मिला 50 और 100 रुपए, खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बोले – हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए

Sehore News: बीमा के नाम पर किसानों को मिला 50 और 100 रुपए, खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बोले - हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए

Sehore News: बीमा के नाम पर किसानों को मिला 50 और 100 रुपए, खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन, बोले – हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए

Sehore News/Image Source: IBC24


Reported By: Kavi Chhokar,
Modified Date: August 28, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: August 28, 2025 12:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीहोर में किसानों का अनोखा विरोध,
  • खराब फसल हाथ में लेकर सड़क पर लेटे,
  • बोले- हमें हमारी बीमा राशि सम्मानपूर्वक चाहिए,

सीहोर: Sehore News: जिले में किसानों की नाराजगी अब सड़कों पर साफ दिखाई दे रही है। लंबे समय से फसल बीमा राशि नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी खराब फसलें हाथ में लेकर सड़क पर लेटकर विरोध जताया।

Read More : वैष्णो देवी के दरबार में गया था पूरा परिवार… कटरा हादसे में सबकुछ ख़त्म! मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, 2 लापता

Sehore News: प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से लगातार फसल खराब हो रही है, लेकिन उन्हें अभी तक फसल बीमा की उचित राशि नहीं मिल सकी है। कुछ किसानों को तो खाते में सिर्फ 50 रुपए या 100 रुपए की राशि मिली है जिससे वे बेहद अपमानित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी मामूली राशि किसी की भी मेहनत और नुकसान का मुआवज़ा नहीं हो सकती।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sehore News: किसानों ने जिला प्रशासन और बीमा कंपनियों के खिलाफ नारेबाज़ी की और मांग की कि बीमा राशि उन्हें सम्मानपूर्वक और समय पर प्रदान की जाए। प्रदर्शनकारियों ने यह सवाल भी उठाया कि जब अन्नदाता ही संकट में है तो देश का पेट कैसे भरेगा?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।