Anuppur News : अनूपपुर जिले में डबल मर्डर से फैली सनसनी, इस हाल में मिले महिला-पुरुष के शव, एक की हालत गंभीर
Double Murder: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। पुलिस पूरी मामले को संज्ञान में लेकर हत्या के कारण और अपराधी के खोज में लग गई है।
- लखनपुर गांव में दो लोगों की हत्या
- मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल
- दोनों की सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला
अनूपपुर: Anuppur News, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दो लोगों की हत्या सुबह हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मृतक में राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40 वर्ष), निवासी लखनपुर और सीमा बैगा (25 वर्ष), निवासी डालाडीह, थाना जैतहरी की है, इन दोनों की सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है।
मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल
Anuppur News , गंभीर रूप से घायल मृतक की पत्नी रूपा पटेल (38) को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। अब तक हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है। घटना बुधवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। पुलिस पूरी मामले को संज्ञान में लेकर हत्या के कारण और अपराधी के खोज में लग गई है। सुमित केरकट्टा, एसडीओपी, कोतमा ने यह जानकारी दी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Amit Shah In Lok Sabha: अमित शाह ने बताया चुनाव आयोग का इतिहास, राहुल गांधी के सवालों का जवाब, कहा- कौन 66 और कौन 33, यह जनता तय करती है
- Kark Rashifal 2026: कर्क राशि वालों के लिए नया साल क्यों है ख़ास? जान लें आर्थिक स्थिति, परिवार और स्वास्थ्य को लेकर कैसा होगा नववर्ष?
- Bhopal News: राजधानी की व्यस्त सड़क पर कार में अचानक आग, देखते ही देखते आग ने घेर ली पूरी गाड़ी , मचा हड़कंप

Facebook



