Dial 100 Staff Video Viral : डायल-100 के स्टाफ ने पेश की मानवता की मिसाल! अपने इवेंट को छोड़कर बचाई मासूम की जान, देखें वीडियो..
Dial 100 Staff Video Viral : डायल 100 स्टाफ ने पानी के टांके में डूबने से जिंदगी और मौत से जूझती बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Dial 100 Staff Video Viral
Dial 100 Staff Video Viral : सिवनी। सिवनी में मानवता की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली जिसे देख आप भी पुलिस की तारीफ करे बिना नहीं रह सकेंगे। सिवनी जिले के छपारा थाना के डायल 100 स्टाफ ने पानी के टांके में डूबने से जिंदगी और मौत से जूझती बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल जोगीवाड़ा गांव के रहने वाले अमीरचंद परते की डेढ़ साल बेटी मधु खेलते खेलते पानी के टांके में डूब गई। जिससे बेहोश हो गई आनन फानन में बच्ची को छपारा अस्पताल लाया जा रहा था। चदेंनी गांव के पास रुकर कर बेहोश हालत में गोद में लेकर पिता बच्ची के मुंह में फूंक मार रहा था। अपने दूसरे इवेंट में जा रहे 100 डायल में मौजूद सैनिक श्याम सिंह ने यह दृश्य देख कर गाड़ी रोक कर पिता से बात कर तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए।
तब चदेंनी गांव से 100 डायल में अपना इवेंट छोड़कर घायल बच्ची को उसके पिता और मां के साथ अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां उसे तत्काल प्राथमिक उपचार मिल गया। जिसके बाद सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां डेढ़ साल की मासूम बच्ची का इलाज चल रहा है। स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Facebook



