Seoni News: इस मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, हजारों की संख्या में टैक्टर लेकर पहुंचे जिला मुख्यालय
Seoni News: इस मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, हजारों की संख्या में टैक्टर लेकर पहुंचे जिला मुख्यालय
Farmers Demonstrated
अंकित रजक, सिवनी:
Farmers Demonstrated: जिले भर के किसान नहर की मांगों को लेकर ट्रैक्टर लेकर सिवनी मुख्यालय पहुंकर धरना दिया। चुनाव को देखते हुए जिले के किसान भी चाह रहे हैं कि नहर का पानी लिफ्ट इरीगेशन से खेतो तक पहुंच जाए, जिसे लेकर जिला मुख्यालय में पिछले दो दिन से भारी संख्या में ट्रैक्टर लेकर किसान ने अपनी मांग में अड़े हैं। किसान का कहना है कि जहां नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है वहां पर लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम से पानी पहुंचाया जाए ताकि जल्द से जल्द और समय पर पानी मिल सके।
Farmers Demonstrated: किसान का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई जिलों में लिफ्ट इरीगेशन और नई पद्धति से पानी पहुंचाया है तो फिर सिवनी जिले को क्यों छोड़ रहे हैं। सिवनी में किसान की लंबे समय से मांग चल रही है और मौजूदा विधायक दिनेश राय मुनमुन से भी उन्होंने कई बार आग्रह किया है। लंबे समय से आस लगाकर बैठे हुए हैं कि उनके खेत में पानी पहुंचे।

Facebook



