Seoni Road Accident: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बस और बाइक की भिड़ंत, हादसे में एक की मौत
Seoni Road Accident: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बस और बाइक की भिड़ंत, हादसे में एक की मौत
Seoni Road Accident
सिवनी। Seoni Road Accident: सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले ग्वारी ग्राम के समीप आज दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। जहां बस और बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद गंभीर घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में लाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Seoni Road Accident: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। वहीं जांच में बताय गया कि युवक का नाम संत कुमार उइके पिता भाल सिंह उइके निवासी बांद्रा है। घंसौर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने कहा कि बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Facebook



