Jabalpur Crime News: प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तों में आई दरार, चाचा ने भतीजों पर चलाई गोली और फिर….
Jabalpur Crime News: प्रॉपर्टी को लेकर रिश्तों में आई दरार, चाचा ने भतीजों पर चलाई गोली और फिर....
Jabalpur Crime News
जबलपुर। Jabalpur Crime News: जबलपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरमुहा गांव में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चाचा ने अपने ही दो भतीजों पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से अनूप परिहार और आशीष परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत कर आरोपी राघवेंद्र परिहार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
Jabalpur Crime News: एएसपी सोनाली दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि चाचा और भतीजे के बीच पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था और विवाद इतना बढ़ा की बात गोलीबारी तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Facebook



