ग्वालियर (मप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर 446 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल मौजूदा 3,500 वर्ग मीटर से बढ़कर 20,000 वर्ग मीटर हो जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि विस्तार के बाद हवाई अड्डे पर विमानों को खड़ा करने की क्षमता तीन से बढ़कर 13 हो जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।
भाषा रावत रावत नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मप्र : एमएसपी से कम दाम पर गेहूं खरीदे जाने…
3 hours ago