Khedapati Hanuman Mandir: हनुमान मंदिर में चोरों का धावा, दानपेटी-साउंड सिस्टम समेत कई सामान गायब, CCTV में कैद हुई वारदात
हनुमान मंदिर में चोरों का धावा, दानपेटी-साउंड सिस्टम समेत कई सामान गायब...Khedapati Hanuman Mandir: Thieves raid Hanuman temple, donation box
Khedapati Hanuman Mandir | Image Source | IBC24
- शाजापुर: हनुमान मंदिर में चोरी,
- साउंड सिस्टम-दानपेटी और बैटरी ले उड़ा चोर,
- CCTV में कैद,
शाजापुर: Khedapati Hanuman Mandir: जिले के भरड़ रोड स्थित प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए मंदिर में रखे साउंड सिस्टम, बैटरी, पानी की मोटर और दान पेटी को चुरा लिया। यह मंदिर जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में घूमता और चारों ओर का मुआयना करता दिखाई दे रहा है जो बाद में चोरी को अंजाम देता है।
Khedapati Hanuman Mandir: मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर पहले मंदिर के आसपास का जायजा लिया और फिर मौके का फायदा उठाते हुए सारा सामान ले उड़े। चोर दान पेटी को भी अपने साथ ले गए जो हनुमान जी की प्रतिमा के बाहर लगी हुई थी।
Khedapati Hanuman Mandir: चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है। पुजारी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है; इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच में जुट गई है।

Facebook



