Home » Ibc24 Originals » Asaram Bapu News: Narayan Sai will meet Asaram Bapu in jail, father and son will be face to face after 11 years, court granted 5 days parole
Asaram Bapu News: जेल में बंद आसाराम बापू से मिलेंगे नारायण साईं, 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बाप-बेटा, कोर्ट से मिली 5 दिन की पैरोल
जेल में बंद आसाराम बापू से मिलेंगे नारायण साईं, 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बाप-बेटा...Asaram Bapu News: Narayan Sai will meet Asaram Bapu
Publish Date - June 26, 2025 / 02:57 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 02:57 PM IST
Asaram Bapu News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे आसाराम का मामला,
बेटे नारायण साईं से होगी 11 साल बाद मुलाकात,
नारायण साईं को कोर्ट से मिली 5 दिन की पैरोल,
जोधपुर/रंजन दवे: Asaram Bapu News: नाबालिग से यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को गुजरात हाई कोर्ट से 5 दिन की पैरोल मिली है। नारायण साईं ने यह पैरोल अपने पिता से मुलाकात के लिए मांगी थी। नारायण साईं आज सुबह गुजरात से जोधपुर पहुंचे हैं। वह पाल रोड स्थित आसाराम आश्रम के सामने एक होटल में ठहरे हुए हैं। कुछ देर बाद उनकी अपने पिता आसाराम से मुलाकात होने की संभावना है। 11 साल बाद यह बाप-बेटे की पहली मुलाकात होगी।
Asaram Bapu News: नारायण साईं जो कि सूरत जेल में बंद हैं बलात्कार के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। उन्हें भी उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है। वर्तमान में वह गुजरात हाई कोर्ट से मिली 5 दिन की पैरोल पर हैं। उनके साथ 8 गार्ड और 2 सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद हैं।
Asaram Bapu News: उधर आसाराम को भी स्वास्थ्य कारणों से 30 जुलाई तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए ही नारायण साईं ने गुजरात हाई कोर्ट में पैरोल की याचिका दाखिल की थी जिसे अदालत ने मंज़ूर कर लिया।