Shajapur Accident News: नशे में था ड्राइवर, बस खाई में पलटाई, यात्रियों का हुआ बुरा हाल…

MP के शाजापुर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री की मौत हो गई।

Shajapur Accident News: नशे में था ड्राइवर, बस खाई में पलटाई, यात्रियों का हुआ बुरा हाल…

shajapur news

Modified Date: September 21, 2025 / 09:13 am IST
Published Date: September 21, 2025 9:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • शाजापुर: यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
  • हादसे में 1 महिला की हुई मौत, 30 घायल
  • जामनगर गुजरात से दतिया जा रही थी बस

Shajapur Accident News: मध्यप्रदेश के शाजापुर में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

1 की मौत 30 से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार जामनगर (गुजरात) से दतिया (मध्यप्रदेश) जा रही भदौरिया ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच की खाई में पलट गई। इस हादसे में एक महिला गायत्री (पत्नी ओम प्रकाश), उम्र 40 वर्ष, निवासी अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशे में था ड्राइवर

Shajapur Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, बस के ड्राइवर और क्लीनर ने शराब पी रखी थी और बार-बार मना करने के बावजूद तेज रफ्तार में बस चला रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस चलते समय ड्राइवर सीट पर ही सो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हो गए। बस में अधिक संख्या में मजदूर सवार थे, जो गुजरात के जामनगर से मध्यप्रदेश के दतिया जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। वहीं आस पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

 ⁠

ड्राइवर और कंडक्टर फरार

हादसे की सूचना मिलने पर सुनेरा थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटनी अभयपुर गांव के जिओ पेट्रोल पंप के पास हुई है।

read more: Satana Crime News: अवैध नशे की खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 लाख रुपए की शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार 

read more: Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब लगेगा, किस समय और क्या भारत में देखने को मिलेगा ग्रहण..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।