CMO suspended 3 civil servants including health officer: श्योपुर। अतिक्रमण हटाने गए नपा अमले ने पिछले दिनों एक दुकानदार की मारपीट कर दी थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद विरोध दर्ज कराते हुए व्यापारी सड़कों पर उतर आए। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट और प्रदेश सचिव योगेश जाट व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट के साथ व्यापारियों ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव करते हुए सीएमओ से कहा था, कि 24 घंटे में दोषी कर्मचारियों की पहचान कर उन्हे दंडित करें।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं ने साफ कहा कि परिषद नगर के लोगों के सम्मान के लिए है, न कि कर्मचारियों की गुंडागर्दी के लिएए यदि दोषी कर्मचारियों पर एक्शन नहीं हुआ तो व्यापारियों के साथ धरने पर बैठेंगे और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को शिकायत करेंगे। व्यापारियों के इस विरोध के बाद शाम को सीएमओ सतीश मटसेनिया ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यभानु जाटवए, अतिक्रमण मुहिम के प्रभारी खालिद और संबंधित क्षेत्र के दरोगा नरेंद्र धूलिया को निलंबित कर दिया।
दरअसल, मंगलवार की सुबह नपा का अमला बड़ौदा रोड पुल दरवाजा पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। नपा अमले ने पहुंचते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। बाइक हटाने की बात को लेकर नपा के अमले ने दुकानदार महेश जाट के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को ही सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया था। बुधवार सुबह सभी व्यापारी एकत्रित होकर नपा कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने सीएमओ का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग रखी ओर चेतावनी दी कि अगर 24 घण्टे में कार्यवाई नही की तो अंजाम बुरा होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : एमएसपी से कम दाम पर गेहूं खरीदे जाने…
3 hours ago