Cheetah 'Shaurya' dies in Kuno Park

Cheetah ‘Shaurya’ Dies in Kuno Park: कूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, एक और नर चीते ने तोड़ा दम

Cheetah 'Shaurya' Dies in Kuno Park: कूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, एक और नर चीते ने तोड़ा दम Kuno Park News

Edited By :   Modified Date:  January 16, 2024 / 05:39 PM IST, Published Date : January 16, 2024/5:39 pm IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां शौर्य नाम के नर चीते की मौत हो गई है। बता दें कि कूनो पार्क में अब तक कुल 10 चीतों की जान गई है। इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं। वहीं, अब शौर्य मरने वाला दसवां चीता है। वहीं, अभी तक चीता ‘शौर्य’ की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

Read more: Ram Mandir News: राम नाम की ऐसी लगन..  मंदिर प्रांगण के लिए 500 फिट के पत्र पर लिखा जा रहा 5 लाख राम नाम, बच्चों से लेकर दिग्गज हस्तियां ले रहे हिस्सा 

लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया, कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता ‘शौर्य’ की मौत हो गई। हालांकि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनरोत्थान के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे। लेकिन , अलग-अलग कारणों से अभी तक 7 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp