आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला, BJP विधायक ने कहा वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेरा प्रतिनिधि नहीं

urinating on a tribal youth: विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला, BJP विधायक ने कहा वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेरा प्रतिनिधि नहीं

Case of urinating on a tribal youth

Modified Date: July 4, 2023 / 08:25 pm IST
Published Date: July 4, 2023 8:23 pm IST

Case of urinating on a tribal youth: सीधी। सीधी में कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि नशे की हालत में एक आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा, वह व्यक्ति न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और ना ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

वही इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में हुई अमानवीय घटना की मैं निंदा करता हूं। मप्र में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के साथ एनएसए लगाने निर्देश दिए हैं।

 ⁠

read more:  बीजेपी नेता ने किया आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब, वायरल वीडियो देख सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि सीधी -जिले के अंतर्गत सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कहे जाने वाले प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां एक व्यक्ति के ऊपर वे पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 9 दिन पहले का है। जहां सीधी जिले के कुबरी बाजार में आदिवासी बालक बैठा हुआ था जहां प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी गई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व विधायक प्रतिनिधि थे। और वर्तमान में वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। सामान्य से परिवार के प्रवेश शुक्ला रहने वाले हैं। वही पूरे मामले जिले में घमासान मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस ऐसे कृत्य को लेकर भाजपा का जमकर विरोध कर रही है और वही उनका कहना है कि ऐसे पदाधिकारियों के ऊपर तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही ऐसे व्यक्ति को संरक्षण देने वाले पर भी कार्रवाई होना चाहिए।

वहीं सीधी के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज भी सख्त हो गए हैं। सीएम शिवराज ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा कि आरोपी पर एनएसए लगाएंगे।

read more: पुलिस की हथकड़ी खोलकर दलित युवक को कार में ले गए दबंग, फिर की गंदी हरकत और वायरल कर दिया वीडियो 

बीजेपी ने भी इस मामले की कड़ी निन्दा की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वीडियो में जो भी व्यक्ति गलत कृत्य कर रहा है, ऐसी घटनाओं की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। उसके खिलाफ हमारे सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने बयान में यह भी कहा कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी घटना जघन्य है। ऐसे लोगों का सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी से जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं सीएम से मांग करता हूं, दोषी को सख्त सजा दी जाए। मप्र में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com