आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला, BJP विधायक ने कहा वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मेरा प्रतिनिधि नहीं
urinating on a tribal youth: विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
Case of urinating on a tribal youth
Case of urinating on a tribal youth: सीधी। सीधी में कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि नशे की हालत में एक आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा, वह व्यक्ति न भाजपा का कोई पदाधिकारी है और ना ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स प्रवेश शुक्ला है, प्रवेश शुक्ला नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा प्रतिनिधि नहीं है। विधायक के 3 प्रतिनिधि, जिपं, जपं, नगर पालिका में हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
वही इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में हुई अमानवीय घटना की मैं निंदा करता हूं। मप्र में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के साथ एनएसए लगाने निर्देश दिए हैं।
बता दें कि सीधी -जिले के अंतर्गत सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कहे जाने वाले प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां एक व्यक्ति के ऊपर वे पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 9 दिन पहले का है। जहां सीधी जिले के कुबरी बाजार में आदिवासी बालक बैठा हुआ था जहां प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी गई है।
#BJP नेता ने किया आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब | #ViralVideo देख CM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश @ChouhanShivraj | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @Rahulsinha1810 | @KKMishraINC | @INCMP | @Raja_bhaiya76 pic.twitter.com/TQJAlVWGip
— IBC24 News (@IBC24News) July 4, 2023
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व विधायक प्रतिनिधि थे। और वर्तमान में वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। सामान्य से परिवार के प्रवेश शुक्ला रहने वाले हैं। वही पूरे मामले जिले में घमासान मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस ऐसे कृत्य को लेकर भाजपा का जमकर विरोध कर रही है और वही उनका कहना है कि ऐसे पदाधिकारियों के ऊपर तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही ऐसे व्यक्ति को संरक्षण देने वाले पर भी कार्रवाई होना चाहिए।
वहीं सीधी के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज भी सख्त हो गए हैं। सीएम शिवराज ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा कि आरोपी पर एनएसए लगाएंगे।
बीजेपी ने भी इस मामले की कड़ी निन्दा की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वीडियो में जो भी व्यक्ति गलत कृत्य कर रहा है, ऐसी घटनाओं की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। उसके खिलाफ हमारे सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने बयान में यह भी कहा कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी घटना जघन्य है। ऐसे लोगों का सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी से जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं सीएम से मांग करता हूं, दोषी को सख्त सजा दी जाए। मप्र में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।

Facebook



