Guna News: सुरक्षा का अनोखा अभियान, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी, बिना हेलमेट वालों को ‘यमराज’ ने दी चेतावनी

Guna News: सुरक्षा का अनोखा अभियान, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी, बिना हेलमेट वालों को 'यमराज' ने दी चेतावनी

Guna News: सुरक्षा का अनोखा अभियान, सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी, बिना हेलमेट वालों को ‘यमराज’ ने दी चेतावनी

Guna News

Modified Date: December 4, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: December 4, 2025 12:00 am IST

गुना: Guna News गुना में सड़क सुरक्षा को लेकर आज प्रशासन ने अनोखी पहल की। अंबेडकर चौराहे पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया, लेकिन इस बार अंदाज़ बिल्कुल अलग था। गुलाब के फूल, मुस्कुराते अफसर और बीच सड़क पर यमराज की एंट्री यमराज की वेशभूषा में पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया कि हेलमेट न पहनना सिर्फ चालान का डर नहीं, बल्कि जिंदगी को जोखिम में डालना है।

Guna News कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी खुद सड़क पर उतरे और दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की। कई लोगों को गुलाब देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कर्मियों ने पिछले 3 वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बताते हुए समझाया कि अधिकतर मौतों का कारण हेलमेट न पहनना रहा है। यमराज प्रतीकात्मक बहीखाता लेकर आए हेलमेट पहनने वालों के नाम उस बही से काटे, फूल दिए, और कहा- “हेलमेट पहनोगे, तो मैं तुम्हें लेने नहीं आऊँगा”

इसके अलावा बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं मौके पर ही ISI मार्क वाले हेलमेट उपलब्ध कराए गए। साथ ही बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा और बिना HSRP वाले वाहनों पर भी तत्काल कार्रवाई हुई।

 ⁠

गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा- “अभी समझा रहे हैं अब सख़्ती भी होगी। हर नागरिक सुरक्षित रहे, यही प्राथमिकता है।” एसपी अंकित सोनी ने जानकारी दी कि जिले में जल्द ही ई-चालान कैमरा सिस्टम शुरू किया जाएगा। नागरिकों ने सामूहिक प्रतिज्ञा ली- “हेलमेट पहनेंगे। नियमों का पालन करेंगे और परिवार को सुरक्षित रखेंगे।” गुना से ये तस्वीरें सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि हर उस परिवार की आवाज़ हैं जो अपने अपने अपनों को सुरक्षित घर लौटते देखना चाहता है। हेलमेट स्टाइल नहीं, जीवन की ढाल है।

Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम… सच जानकर पुलिस भी दंग

Bilaspur News: दो दर्जन से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की चल रही थी तैयारी, अचानक आ धमके हिंदू संगठन के लोग, फिर जो हुआ देखें वीडियो में 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।