State Education Center released the ranking of government schools,

राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की सरकारी स्कूलों की रैंकिंग, पहले स्थान पर रहा छिंदवाड़ा

राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रैंकिग जारी की है। यह रैंकिंग कक्षा 1 से 8वीं तक की शासकीय शालाओं के शैक्षणिक सत्र 2021-22

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : May 20, 2022/9:07 pm IST

भोपाल : राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है। यह रैंकिंग कक्षा 1 से 8वीं तक की शासकीय शालाओं के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। इस रैंकिंग में छिंदवाड़ा को A ग्रेड के साथ पहला स्थान मिला है।

यह भी पढ़े : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका : यहां निकली इतने पदों पर वैकेंसी, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी

रैंकिंग में छिंदवाड़ा ने 77.76 अंक हासिल किए हैं। वहीं, राकिंग में दुसरा स्थान बालाघाट और तीसा स्थान नीमच को मिला है। इंदौर को इस रैंकिंग में 23वां स्थान मिला है। वहीं, अगर बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो भोपाल को 35वां स्थान मिला है। इस रैंकिंग के अनुसार सबसे खराब प्रदर्शन रतलाम गुना और अलीराजपुर का रहा है।