Ratlam : गणेश स्थापना जुलूस पर पथराव..भड़क उठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, थाने का घेराव कर जमकर की नारेबाजी
Ratlam News Latest in Hindi : रतलाम में बीती रात भगवान गणेश के स्थापना जुलूस पर पत्थर फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया।
Ratlam News Latest in Hindi
रतलाम। Ratlam News Latest in Hindi : रतलाम में बीती रात भगवान गणेश के स्थापना जुलूस पर पत्थर फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर किया। पुलिस ने मामले में तत्काल FIR भी दर्ज कर ली। लेकिन नाराज़ लोगों ने हाथीखाना और मोचीपुरा क्षेत्र में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।
वहीं पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया। इस दौरान पुलिसकर्मी लोगों को खदड़ने के लिए मशक्कत करते नजर आए। घटना के सूचना पर एसपी राहुल लोढ़ा ने एडिशनल एसपी और चारों थाने का बल घटनास्थल पर लगाया है। अतिरिक्त बल को भी शहर में तैनात किया गया है। रतलाम एसपी ने लोगों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। वही पुलिस अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज शेयर करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं।

Facebook



