मातम में बदली दिवाली की खुशियां, आपस में टकराई दो जिगरी दोस्तों की बाइक, दोनों ने तोड़ा दम
The happiness of Diwali turned into mourning, the bikes of two best friends collided with each other
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी में एक दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दरअसल एक दोस्त जीतेंद्र ठेकेदारी का काम करता था और दूसरा विनोद भोपाल में निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। बैरसिया में जीतेंद्र बहन को कार खरीदवाने के बाद अपने कर्मचारी रामसेवक के साथ भोपाल लौट रहा था।
READ MORE : खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, सीएम भूपेश ने जताया दुख
उसी समय विनोद भी भोपाल से बैरसिया लौट रहा था और अंजनी धाम मंदिर के पास दोनों दोस्तों की बाइक एक दूसरे से टकरा गई। जिससे तीनों घायल हो गए। जिसके बाद तीनों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद और जीतेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि रामसेवक का इलाज जारी है। बता दें कि दोनों जिगरी दोस्त थे और साथ में ही पले बढ़े थे।

Facebook



