जर्मनी से आए युवक की शादी समारोह में बिगड़ी तबीयत, RT-PCR टेस्ट में कोरोना की पुष्टि से मचा हड़कंप

जबलपुर में जर्मनी से आया एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले 40 लोगों के भी सैंपल​ लिए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

health of German Man deteriorated : जबलपुर। कोरोना को लेकर लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। जबलपुर में जर्मनी से आया एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं उनके संपर्क में आने वाले 40 लोगों के भी सैंपल​ लिए गए हैं। जिनका रिपोर्ट आना बाकी है।

यह भी पढ़ें: अपने-अपने अंबेडकर! महापुरुषों को अपना बताने की होड़, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरा

जानकारी के अनुसार जर्मनी से शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वहीं सर्दी की शिकायत पर RT-PCR टेस्ट कराया। जिसमें अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इसकी खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए।

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी

हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले करीब 40 लोगों के सैंपल लिए हैं। पॉजिटिव आने पर युवक को क्वारंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे