बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे : Preparations started for night landing at Bilaspur airport

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: December 6, 2021 11:40 pm IST

बिलासपुरः बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम, नाइट लैंडिंग के साथ एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर विस्तृत सर्वे कर रही है। सर्वे के बाद रिपोर्ट छत्तीसगढ़ एविएशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी। जिसके बाद सुविधाओं के विस्तार पर फैसला होगा। अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान और एयरपोर्ट के विस्तार के लिहाज से ये सर्वे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Read more : मुझे मेरा बेटा लौटा दो… मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, बोली- बेटे के बदले थमा दी बेटी 

दरअसल बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सुविधा का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। बिलासपुर से दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। सबसे बड़ी समस्या एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने से आ रही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।