Rewa News: मास्टर ने फाड़ दी दिव्यांग छात्र की मां की साड़ी, जानिए शिक्षा देने वाले ने क्यों किया चीरहरण!

Rewa News: मास्टर ने फाड़ दी दिव्यांग छात्र की मां की साड़ी, जानिए शिक्षा देने वाले ने क्यों किया चीरहरण!

Rewa News: मास्टर ने फाड़ दी दिव्यांग छात्र की मां की साड़ी, जानिए शिक्षा देने वाले ने क्यों किया चीरहरण!

The Teacher Tore The Saree

Modified Date: October 13, 2023 / 11:33 am IST
Published Date: October 13, 2023 11:33 am IST

राजीव पांडे, रीवा:

The Teacher Tore The Saree: जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से एक वीडियो आज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जहां शिक्षा का मन्दिर कहे जाने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर की छात्र के परिजनों ने लात घूंसो से जमकर धुनाई कर दी। वायरल वीडियो में छात्र के परिजन स्कूल के हेड मास्टर को लात घूंसो से पीटते हुए दिखाई दे रहें है। घटना के दौरान हेडमास्टर लहूलुहान हो गया। उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाबजूद भी लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।

Read More: World Cup 2023: क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को टक्कर देने इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

 ⁠

इसी दौरान हेड मास्टर ने दिव्यांग छात्र की मां की साडी पकड़ ली। इस घटना क्रम में महिला अर्धनग्न अवस्था में हो गई। पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और मामले की जांच में जुट गई।

Read More: Korba News: विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने कर दिया ये ऐलान, गांव के बाहर पोस्टर लगाकर कही ये बात, जानिए क्या है वजह

थाने पहुंचा मामला

The Teacher Tore The Saree: दरअसल गोदहा गांव में स्थित शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र अंकित कोल अपनी मार्कशीट लेने स्कूल गया था तब किसी बात को लेकर मास्टर जी ने छात्र को चांटा जड़ दिया फिर क्या इस बात से गुसाए ग्रामीणों ने लात घूंसो के साथ मास्टर साहब की ही धुनाई कर दी। जिसमें खून से लथपथ हालत में मास्टर साहब दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मास्टर जी ने अपनी पिटाई से बचाव को लेकर पास खड़ी एक महिला की साड़ी पकड़ ली घटना में महिला की साड़ी खिसक गई और वह अर्धनग्न अवस्था में हो गई। महिला दिव्यांग छात्र की मां बताई जा रही है। जिसके बाद दोनों ही पक्षों से मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में