The whole city was shaken by the terror of the serial killer, Goa Police

सीरियल किलर के आतंक से कांप उठा था पूरा शहर, मामले में गोवा पुलिस ने मारी एंट्री, गृह मंत्री ने कही ये बड़ी बात

The whole city was shaken by the terror of the serial killer, Goa Police entered the matter, the Home Minister said this big thing

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 5, 2022/3:35 pm IST

terror of the serial killer: भोपाल :मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सागर शहर के सिरफिरे सीरियल किलर के मामले में जानकारी देते हुए कहा की इससे पहले आरोपी शिव प्रसाद गोवा में काम कर चुका है। MP पुलिस और गोवा पुलिस दोनों संपर्क में हैं। फ़िलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। गोवा में भी ब्लाइंड मर्डर के मामले सामने आए  है। गोवा पुलिस और  सागर पुलिस लगातार  संपर्क में बने हुए है।  वही गोवा पुलिस इस मामले की पूछताछ के लिए सागर आ सकती है।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: अमेरिका : पुजेट साउंड में फ्लोट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, नौ लापता

भोपाल  से किया गया  सीरियल किलर को गिरफ्तार

terror of the serial killer: बता दें कि अभी तक इस  सीरियल किलर शिव प्रसाद ने चार चौकीदारों  की हत्या की है। जिसके बाद उनके पास से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो जाता था। मिली जानकारी के अनुसार सीरियल किलर शिव प्रसाद सागर का रहने वाला है।  शिव प्रसाद के जब चौथी हत्या की तो पूरे शहर  में एक डर का माहौल बन गया था।  जिसके बाद सागर के बहादुर पुलिसबल ने मोबाइल फ़ोन ट्रैक कर इस  खतरनाक आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने सागर पुलिस को बधाई दी है।

और भी है बड़ी खबरें…

https://www.youtube.com/watch?v=m6HvZVncTjk

 
Flowers