Employees Allowance Hike Latest News: बड़ी खुशखबरी! कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में हुई बढ़ोतरी, सरकार ने आदेश किया जारी
Employees Allowance Hike Latest News: बड़ी खुशखबरी! कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में हुई बढ़ोतरी, सरकार ने आदेश किया जारी |
Employees Allowance Hike Latest News | Source : File Photo
- कर्मियों के भत्ते में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है।
- प्रति ऑपरेशन के लिये दिये जाने वाले भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि कर दी गई है।
- संविदा कार्मिको को भी मिलता है हॉट लाइन भत्ता
भोपाल। Employees Allowance Hike Latest News: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी (एम.पी. ट्रांसको) में एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों एवं सब-स्टेशनों का हॉटलाइन पद्धति से बिना शट-डाउन लिये मेंटेनेन्स जॉब/ऑपरेशन करने वाले कर्मियों के भत्ते में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही प्रति ऑपरेशन के लिये दिये जाने वाले भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि कर दी गई है।
40 रुपये के स्थान पर मिलेगा अब 80 रुपए प्रति ऑपरेशन
Employees Allowance Hike Latest News: भत्ता अब दोगुना मिलेगा। पहले यह 6 रुपये से 40 रुपये के मध्य मिलता था, अब यह 12 रूपये से 80 रुपये तक प्रति जॉब/ऑपरेशन के हिसाब से मिलेगा। हॉटलाइन पद्धति के माध्यम से बिना शट-डाउन लिये एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइनों का मेंटेनेन्स जॉब करने के लिये कार्मिक की सहमति आवश्यक होती है। एम.पी. ट्रांसको द्वारा उन कार्मिकों को बैंगलुरु के केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण से प्रशिक्षण दिलवाने के बाद ही वह जॉब/ऑपरेशन के लिये पात्र होता है। जॉब/हॉटलाइन ऑपरेशन अत्यंत जोखिम भरा होने के कारण कार्मिकों को यह भत्ता दिया जाता है।
आदेश हुए जारी
Employees Allowance Hike Latest News: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर एम.पी ट्रांसको के कार्मिकों को हॉट लाइन मेंटेनेंस भत्ते में 2013 के बाद बढ़ोतरी की गई। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं।
संविदा कार्मिको को भी मिलता है हॉट लाइन भत्ता
इसके पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के निर्देश पर ही एम.पी. ट्रांसको में कार्यरत संविदा कार्मिकों को भी हॉटलाइन मेंटेनेन्स प्रशिक्षण देकर उन्हें भी हॉटलाइन भत्ता दिया जाता है। पहले यह सिर्फ नियमित कार्मिकों के लिए लागू था।

Facebook



