MP Sidhi News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, नहाने के लिए उतरे थे तालाब में, पूरे गांव में मातम का माहौल
MP Sidhi News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, नहाने के लिए उतरे थे तालाब में, पूरे गांव में मातम का माहौल
MP Sidhi News | Photo Credit: IBC24
- मध्यप्रदेश के सीधी जिले में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत।
- बच्चे महुआ एकत्र करने के बाद तालाब में नहाने गए थे, जहां डूबने से उनकी जान चली गई।
- पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सीधी: MP Sidhi News मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है।
MP Sidhi News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मझौली थाना क्षेत्र के खुजुरिया गांव की है। तीनों बच्चें रोज की तरह तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ महुआ एकत्र करने के लिए जंगल गए थे और वापस आते समय दोपहर करीब दो बजे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे।
लेकिन नहाने के दौरान तीनों बच्चे तालाब पर उतरे ओर गहरे पानी में चले गए। जिसमें डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला और तीनों मृतक बच्चों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इधर घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

Facebook



