मप्र के रायसेन में कार पुलिया से टकरायी, तीन लोगों की मौत

मप्र के रायसेन में कार पुलिया से टकरायी, तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 06:48 PM IST

रायसेन (मप्र), 25 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक कार पुलिया से जा टकरायी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बरेली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर हुई।

बरेली पुलिस थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने कहा कि तेज रफ्तार कार एक पुलिया से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में महेंद्र यादव (40) और राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा यादव (34) ने शनिवार सुबह एम्स, भोपाल में दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति का एम्स, भोपाल में इलाज चल रहा है।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक