मध्यप्रदेश के रीवा में सड़क हादसे में तीन की मौत

मध्यप्रदेश के रीवा में सड़क हादसे में तीन की मौत

मध्यप्रदेश के रीवा में सड़क हादसे में तीन की मौत
Modified Date: October 23, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: October 23, 2025 6:46 pm IST

रीवा (मध्यप्रदेश), 23 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक सड़क दुघर्टना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए तथा उनमें छह की हालत गंभीर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर शाम को गढ़ थानाक्षेत्र में लालगांव चौकी के पास उस समय हुई जब गंगेव गांव के साकेत परिवार के करीब दो दर्जन सदस्य ट्रैक्टर-ट्राली से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सिरमौर की ओर जा रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि एक की मौत बुधवार को ही घटनास्थल पर हो गई थी जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सिंह का कहना है कि छह अन्य की हालत गंभीर है। घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक यात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही लालगांव चौकी के डगरडुआ गांव के पास पहुंची, सामने से लकड़ियां से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आ गई।

पुलिस ने बताया कि इस ट्रैक्टर-ट्राली की लकड़ियां बाहर की ओर निकली हुई थी और उसने दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मुनि साकेत, 15 वर्षीय मोहन साकेत और 55 वर्षीय रामविशाल साकेत के रूप में हुई है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में