Shahdol Viral Video: गर्लफ्रेंड ने नहीं उठाई फोन, तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, मंजर देख कांप उठे लोग, अब वीडियो हुआ वायरल

Shahdol Viral Video: गर्लफ्रेंड ने नहीं उठाई फोन, तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, मंजर देख कांप उठे लोग, अब वीडियो हुआ वायरल

Shahdol Viral Video: गर्लफ्रेंड ने नहीं उठाई फोन, तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, मंजर देख कांप उठे लोग, अब वीडियो हुआ वायरल

Shahdol Viral Video/Image Source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 08:16 am IST
Published Date: December 4, 2025 8:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • शोले का यादगार सीन रियल लाइफ में हुआ सच
  • हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक
  • प्रेमिका का फोन न उठाने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

शहडोल: Shahdol Viral Video: आपको फिल्म ‘शोले’ का वह पानी टंकी पर चढ़ने वाला सीन तो याद ही होगा जिसमें धर्मेन्द्र (वीरू) अपनी प्रेमिका बसंती और उसकी नानी को मनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं। इस सीन की याद अब शहडोल में रियल लाइफ में देखने को मिली। दरअसल, एक युवक ने अपनी प्रेमिका का फोन न उठाने पर परेशान होकर हाई टेंशन टावर पर चढ़ने की धमकी दी जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रेमिका का फोन न उठाना युवक को इतना नागवार गुज़रा कि वह सीधे 33 हजार केवी के टावर पर चढ़ गया और फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा जो लगभग तीन घंटे तक चलता रहा।

शोले का यादगार सीन रियल लाइफ में हुआ सच (Shahdol high voltage drama)

यह दृश्य फिल्म ‘शोले’ के उस आइकॉनिक सीन जैसा था, जिसमें धर्मेन्द्र (वीरू) पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी प्रेमिका हेमा मालिनी (बसंती) से मिलने की जिद करते हैं। लेकिन शहडोल में यह रियल लाइफ ड्रामा किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा नहीं था। यह घटना शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम निमुहा से सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक संतोष साकेत अपनी प्रेमिका की नाराज़गी से इतना टूट गया कि वह गांव के पास स्थित 33 हजार केवी के विद्युत टावर पर चढ़ गया। टावर की उस खतरनाक ऊंचाई पर बैठा संतोष बार-बार एक ही बात पर अड़ा था, “मेरी प्रेमिका को यहां बुलाओ, उससे बात कराओ, तभी नीचे उतरूंगा!” यह दृश्य ठीक वैसा ही था जैसे फिल्म ‘शोले’ में वीरू और बसंती के बीच था, लेकिन यहां फर्क सिर्फ इतना था कि यह एक ‘रियल लाइफ शोले’ था और इसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया।

 ⁠

प्रेमिका का फोन न उठाने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा (Shahdol Viral Video)

Shahdol Viral Video: शहडोल में इस हाई टेंशन टावर पर चढ़े युवक की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजनों ने समझाइश का दौर शुरू किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने युवक को अपने अंदाज़ में समझाया। उन्होंने युवक से कहा, “पहले नीचे उतरो, फिर तुम्हारी शादी मंदिर में करवा देंगे,” बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्म शोले में मौसी को मनाने की कोशिश की जाती है। इस बार रियलिटी में यह रोल पुलिस ने निभाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, बिजली विभाग ने तुरंत टावर की लाइन कटवाई, नीचे सुरक्षा जाल बिछाया गया और पुलिस ने लगातार फोन पर युवक से बातचीत करके उसे शांत करने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की मशक्कत और ढेरों प्रयासों के बाद आखिरकार थाना प्रभारी का भरोसा काम आया। जैसे शोले में वीरू ने मौसी को मनाने के लिए जिद की थी, ठीक वैसे ही पुलिस ने युवक को भरोसा दिलाया।

तीन घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा (High tension tower drama)

युवक संतोष ने पुलिस के भरोसे के बाद धीरे-धीरे नीचे उतरने का फैसला किया। शाम होते-होते पूरा ड्रामा खत्म हुआ और संतोष सुरक्षित नीचे आ गया। पुलिस टीम ने राहत की सांस ली और युवक को आगे की काउंसलिंग के लिए थाने ले जाया गया ताकि भविष्य में वह इस तरह का कदम न उठाए। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि समय रहते बिजली लाइन कटवाना एक बड़ी दुर्घटना को टलने से बचा गया। पूरा गांव इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का गवाह बना और युवक संतोष ने अपनी हरकत से एक बार फिर फिल्मी हीरो धर्मेन्द्र की याद ताज़ा कर दी।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।