MP News : खंडवा में आदिवासी महिला की गैंगरेप के बाद मौत, कांग्रेस ने गठित की जांच समिति, पीसीसी को सौंपेगी रिपोर्ट

खंडवा में आदिवासी महिला की गैंगरेप के बाद मौत, कांग्रेस ने गठित की जांच समिति, Tribal woman dies after gang rape in Khandwa, Congress forms inquiry committee

MP News : खंडवा में आदिवासी महिला की गैंगरेप के बाद मौत, कांग्रेस ने गठित की जांच समिति, पीसीसी को सौंपेगी रिपोर्ट

Congress Observer for Bihar Election । Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 25, 2025 / 11:58 pm IST
Published Date: May 25, 2025 4:26 pm IST

भोपालः MP News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासी महिला से रेप के मामले में एक बार फिर देश को झकझोर किया है। वह अपने पड़ोस के ही एक घर में बेहोशी की हालत में मिली थी। उसे तेज ब्लीडिंग हो रही थी। बाहर बच्चादानी निकली पड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि किसी दरिंदे ने निजी अंग में सरिए या लकड़ी जैसा कुछ डाला है। उसे अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अब ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

Read More : Dindori Road Accident News: अमरकंटक मार्ग पर दर्दनाक हादसा! बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 23 घायल, 3 की हालत गंभीर

MP News : कांग्रेस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस कमेटी में महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा, पूर्व मंत्री लक्ष्मी साधो और विधायक झूमा सोलंकी को को जजगह दी गई है। यह समिति घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

 ⁠

Read More : Rewa Road Accident: तेज रफ्तार का कहर… दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल 

शादी में जाने का कहकर निकली थी महिला

पुलिस के मुताबिक गांव में शादी कार्यक्रम था। पीड़ित महिला सुबह घर से इसी कार्यक्रम में जाने का कहकर गई थी। लेकिन, दोपहर तक नहीं लौटी तो परिजन ने तलाश शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला के साथ सुबह करीब 8 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक महिला आदिवासी समाज से हैं, जो कि खेती करती थी। फिलहाल पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल दोनों ने वारदात कबूल नहीं की हैं। 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।