Harda News : सैलरी नहीं मिलने से परेशान नगर निगम कर्मचारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत
Municipal Corporation employee Commits Suicide : नगर परिषद खिरकिया के कर्मचारी ने 5 महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान होकर जहर खा लिया था।
Tikamgarh News
हरदा : Municipal Corporation employee Commits Suicide : नगर परिषद खिरकिया के कर्मचारी ने पांच महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान होकर शनिवार शाम को जहर खा लिया था। जिसे खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया था। देर रात कर्मचारी की मौत हो गई। सुबह डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सैलरी नहीं मिलने से परेशान था युवक
Municipal Corporation employee Commits Suicide : दरअसल, नगर परिषद खिरकिया के सहायक ग्रेड तीन के कर्मचारी ने शनिवार को जहर खा लिया, जिसे परिजन खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल मे देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता प्रेमनारायण नीकुम ने बताया कि उनका बेटा मनीष नीकुम नगर परिषद खिरकिया मे सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थत है और उसे 5 महीने से सैलरी नहीं मिली थी। इस वजह से वह काफ़ी परेशान रहता था।
समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस
Municipal Corporation employee Commits Suicide : शनिवार को उसने जहर खा लिया और इसके बाद उसकी तबियत ख़राब होने पर उसे खिरकिया सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले गए जहां ड्यूटी पर डॉक्टर शुभम गौर थे, लेकिन वो कही नहीं मिले जिसके बाद नर्स ने देखा और किसी से फोन पर बात करके उसे हरदा रेफर कर दिया। मनीष की हालत बिगड़ती जा रही थी और एम्बुलेंस वाले ने एक घंटे बाद आने का बोला। इसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से मनीष को जिला अस्पताल लाया। इधर जिला अस्पताल मे देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया उधर पुलिस मे मर्ग कायम कर मामला जाँच मे लिया।

Facebook



