जबलपुर में दुर्गा पंडाल के निकट करंट लगने से दो बच्चों की मौत

जबलपुर में दुर्गा पंडाल के निकट करंट लगने से दो बच्चों की मौत

जबलपुर में दुर्गा पंडाल के निकट करंट लगने से दो बच्चों की मौत
Modified Date: September 25, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: September 25, 2025 10:16 am IST

जबलपुर, 25 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में जबलपुर के बरगी हिल्स इलाके में देवी दुर्गा के पंडाल के निकट बुधवार रात को करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में हुई इस घटना में मृतकों की पहचान आयुष झारिया (08) और वेद श्रीवास (10) के रूप में हुई है।

राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एक टीम गठित की गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’

उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अनुराग सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करंट एक खंभे के माध्यम से फैल गया, जिसके संपर्क में बच्चे आ गये और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आयोजकों ने पंडाल के लिए उचित बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन बाहरी सजावट के लिए ऐसा नहीं किया था।

शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आशीष जैन ने कहा कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मंत्री राकेश सिंह ने जिलाधिकारी से बातचीत कर दोनों पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में