Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ से करीब 49 लाख हज़म कर, आंध्र प्रदेश में फ़रमा रहे थे आराम, लोकेशन पर पहुंची पुलिस और हो गया ठगों का काम तमाम

छत्तीसगढ़ के भिलाई में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 48.67 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपियों से मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम बरामद किए गए। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ से करीब 49 लाख हज़म कर, आंध्र प्रदेश में फ़रमा रहे थे आराम, लोकेशन पर पहुंची पुलिस और हो गया ठगों का काम तमाम

Bhilai Crime News

Modified Date: November 30, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: November 30, 2025 8:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंस्टाग्राम के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा।
  • 48.67 लाख रुपये की ठगी, पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई
  • आंध्र प्रदेश से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Bhilai Crime News भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक शख्स से 48.67 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम जप्त किए हैं।

इंस्टाग्राम के जरिए की गई लूट

Bhilai Crime News मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक को उसके इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए अज्ञात शख्स ने लिंक भेजा था। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद शातिर साइबर ठगों ने उससे कुल 48,67,500 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।

आंध्र प्रदेश से पकड़े गए आरोपी

Bhilai Crime News पीड़ित की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की लोकेशन आंध्र प्रदेश में मिली। पुलिस की टीम ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।