मध्यप्रदेश के रायसेन में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश के रायसेन में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश के रायसेन में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल
Modified Date: December 8, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: December 8, 2025 4:35 pm IST

रायसेन (मप्र),आठ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को लोहे से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो जाने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा पूर्वाह्न करीब 10 बजे रायसेन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर एक मिल के पास हुआ।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आलोक श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जिन लोगों की जान चली गयी वे मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

एसडीओपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार वीरपुर निवासी अलीम मंसूरी (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां घूरन (75) ने उपचार के लिए भोपाल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

श्रीवास्तव के अनुसार मंसूरी की 50 वर्षीय पत्नी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

एक और अधिकारी ने कहा कि ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया है और उसके चालक की तलाश जारी है।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में