MP Road Accident: दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

MP Road Accident: दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

MP Road Accident: दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो लोगों दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: September 13, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: September 13, 2025 9:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डिंडोरी जिले के रैयपुरा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत
  • हेमंत पुषाम (24) और मंडला निवासी युवक की मौके पर ही मौत
  • हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

डिंडोरी: MP Road Accident मध्यप्रदेश के आदिवासी डिंडोरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा रयपुरा गांव के पास हुआ। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मृतकों की पहचान हेमंत पुषाम, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मुडकी और दूसरे मृतक की पहचान मंडला जिले के कापा गांव निवासी के रूप में हुई है। हेमंत पुषाम कबड्डी खेलने के लिए भैंसवाही गांव की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read More: Lost Luggage : जल्दबाज़ी में, गलती से ट्रेन में ही छूट गया है सामान? इस तरह से सामान वापस पा सकते हैं.. जान लीजिये आपके फायदे की बात

MP Road Accident वहीं कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि रैयपुरा गांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त की जानकारी मिली थी जिन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को म्रत घोषित कर दिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और जान पहचान के लोग अस्पताल में जमा हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।