Ujjain News: राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल हुए CM मोहन यादव, मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बांटे तिल के लड्डू
Ujjain News: राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल हुए CM मोहन यादव, मकर संक्रांति की बधाई देते हुए बांटे तिल के लड्डू
Ujjain News
उज्जैन। Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार दूसरे रविवार को उज्जैन में हैं। आज उन्होंने अपने दिन की शुरुआत राहगीरी से की। वे कोठी रोड पर राहगीरी आनंदोत्सव में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने मौज, मस्ती में डूबे लोगों को तिल के लड्डू बांटे। साथ ही सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो भी भजन गाया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी सॉन्ग पर थिरकते हुए डमरू भी बजाया।
Ujjain News: दरअसल, उज्जैन राहगीरी आनंदोत्सव में पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम हुए। इस दौरान खेल- अंटी, रस्सीकूद, बोरा दौड़, सितोलिया जैसे खेल भी कराए गए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी और मालवी नृत्य, गरबा, कथा सागर, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। बता दें कि इस आनंदोत्सव में कुछ फॉरेनर्स भी शामिल हुए। सभी ने जय श्रीराम का उद्घोष कर कहा कि 22 जनवरी को हम पूरे भारत के साथ सेलिब्रेट करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी खास उत्साह भी नजह आया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें नगर निगम ने स्वच्छता अभियान सेल्फी पॉइंट लगाया। इसके साथ ही झूले, मिकी माउस भी रहे। लोगों ने मालवी पकवान, केसरिया दूध, जलेबी, पोहा खाया।

Facebook



