Umariya News: वन विभाग के अधिकारियों पर JCB से किया हमला, करने गए थे ऐसा काम, फिर…
Umariya Crime News अवैध उत्खनन रोकने गए रेंजर, डिप्टी रेंजर पर माफियाओं का हमला, खनन माफिया ने किया सरकारी कर्मीयों पर किया JCB से हमला
Umariya Crime News: उमरिया। मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी देखने को मिली उमरिया जिले के चंदिया में खबर है कि अवैध खनन पर नकेल कसने गए रेंजर और डिप्टी रेंजर पर माफियाओं ने जेसीबी से हमला कर दिया। मिट्टी का अवैध खनन कर रही जेसीबी को रोकने के लिए जब रेंजर गए तो उन्हें उसी जेसीबी से कुचलने और जान से मारने का प्रयास किया गया है। ये घटना मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के कोडिया ग्राम की है।
वन विभाग की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त
Umariya Crime News: दरअसल, वन विकास निगम से जुड़े क्षेत्र में मिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा था, जिसको रोकने गई वन विभाग की टीम पर जेसीबी मशीन चालक ने हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। इस गाड़ी में रेंजर समेत एक डिप्टी रेंजर और वन रक्षक मौजूद थे। घटना को अंजाम देने के बाद जेसीबी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अब इस कांग्रेस विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

Facebook



