कांग्रेस पार्टी लायक नहीं बची, कैप्टन को ज्वॉइन कर लेना चाहिए NDA, केंद्रीय मंत्री ने दिया पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव
केंद्रीय मंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिया NDA में शामिल होने का प्रस्ताव! Union Minister ramdas athawale offer to Captain Amarinder Singh for Join NDA
इंदौर: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले का कहना है कि उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बात की है और उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया है। आठवले के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए कांग्रेस पार्टी लायक नहीं बची है। उन्हें NDA में शामिल होना चाहिए या फिर भाजपा का ज्वाइन करें।
Read More: ‘कका अभी जिंदा हे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कही ये बात
आठवले ने कहा कि कैप्टन को भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा। इधर राजस्थान में सचिन पायलट को लेकर भी उन्होंने कहा कि पाटलट को भी कांग्रेस छोड़ देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री आठवले शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस को शरद पवार को नेता बनाना चाहिए। ताकि विपक्ष थोड़ा मजबूत हो सके। लेकिन कांग्रेस हर जगह सोनिया गांधी को आगे कर देते हैं। कौई भी मौका छोड़ा नहीं जाएगा।

Facebook



