प्रदेश के कुलपतियों को अब मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा, 8 दिसंबर को समन्वय समिति की बैठक में होगा फैसला

प्रदेश के कुलपतियों को अब मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा : Vice Chancellors of the state will now get the status of Minister of State

प्रदेश के कुलपतियों को अब मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा, 8 दिसंबर को समन्वय समिति की बैठक में होगा फैसला
Modified Date: November 30, 2022 / 10:06 pm IST
Published Date: November 30, 2022 10:06 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश के कुलपतियों का प्रोटोकॉल बढ़ाने जा रही है। सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पदस्थ कुलपतियों को अब राज्यमंत्री का दर्जा देने जा रही है। 8 दिसंबर को आयोजित समन्वय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर फैसला होगा। इस बैठक में इस प्रस्ताव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपनी स्वीकृति दे सकते है।

Read More : Electricity bill: MP में महंगी बिजली का ‘करंट’, बढ़ने वाला है बिल, जानिए कितना बढ़ जाएगा चार्ज 

बता दें कि प्रदेश के कुलपति बीते कई सालों से अपने प्रोटोकाल में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने इस पर अमल किया है और कुलपतियों को अब राज्यमंत्री का दर्जा देने जा रही है। सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों में हर्ष है।

 ⁠

Read More : वर्ष 2023 में आम जनता को महंगाई से मिलेगी राहत!, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भरोसा, कही ये बड़ी बात 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।