Vidisha news: करीला धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
करीला धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बस ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल Bus collided with a tractor trolley full of devotees going to Karila Dham
Bus collided with a tractor trolley full of devotees going to Karila Dham
Bus collided with a tractor trolley full of devotees going to Karila Dham: विदिशा। सांची मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर सहित कुल 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज विदिशा में इलाज किया जा रहा है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु यात्री रायसेन जिले के निवासी हैं।
Read more: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, ऐसी दिक्कतों का सामना कर रहे मरीज
गौरतलब है कि अशोकनगर जिले में स्थित ऐतिहासिक करीला धाम में विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। उसी मेला में शामिल होने यह यात्री ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली को बस ने पीछे से टक्कर मारी जिससे यह हादसा हुआ है। मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर गौरव जैन के मुताबिक कुल 21 यात्री लोग घायल अवस्था में आए हैं, जिसमें एक यात्री मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाए गए हैं। शेष 20 लोग घायल हुए जिनके सिर में हाथ पैरों में फ्रैक्चर है। इसमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज विदिशा में किया जा रहा है।
Read more: जंगल में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर तीर-गोफन से हमला, 10 से अधिक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल
गौरतलब है कि अशोकनगर में ऐतिहासिक करीला धाम मंदिर है जहां सीता माता और लव कुश का भव्य मंदिर है और यहां लोग अपनी मन्नतें मांगने राई नृत्य करवाते हैं। इसमें ना केवल विदिशा जिला अशोकनगर बाकी अन्य प्रदेशों देश के लोग भी शामिल होते हैं और सैकड़ों लाखों की तादाद में आज रंग पंचमी के मौके पर लोग यहां दर्शन करते हैं। यहां मन्नतों का सीता माता एवं लव कुश का मंदिर है। यहां मनौती मांगने वाले ना केवल राई नृत्य करवाते हैं बल्कि मन्नतो का घंटा भी यहां चढ़ाया जाता है। जहां एक समय संजय दत्त भी अपना घंटा यहां चढ़ा चुके हैं, जब सिनेस्टार मुंबई ब्लास्ट के समय उनका नाम आया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



