Home » Madhya Pradesh » Pradeep Ahirwar Attacked: SC Congress President attacked while going to the capital, surrounded by more than 50 armed men, car glass shattered
Pradeep Ahirwar Attacked: राजधानी जाते वक्त SC कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 50 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने घेरा, कार का शीशा चकनाचूर
राजधानी जाते वक्त SC कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, 50 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने घेरा...Pradeep Ahirwar Attacked: SC Congress Presiden
Publish Date - June 16, 2025 / 02:49 PM IST,
Updated On - June 16, 2025 / 02:49 PM IST
Pradeep Ahirwar Attacked | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
विदिशा- SC कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के वाहन पर हमला,
हमलावरों ने गाड़ी के कांच तोड़े,
पुलिस ने मारपीट से किया इनकार,
विदिशा: Pradeep Ahirwar Attacked: अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार पर रविवार देर रात हमले का मामला सामने आया है। अहिरवार के अनुसार वह कुरवाई में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद भोपाल लौट रहे थे तभी गंजबासौदा थाना क्षेत्र के ग्राम डायला के पास उनके वाहन पर हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों ने रास्ता रोककर उनका नाम पूछा और मारपीट की।
Pradeep Ahirwar Attacked: प्रदीप अहिरवार ने बताया कि किसी तरह वह अपने दो साथियों के साथ जान बचाकर गंजबासौदा थाने पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने इसे एक सुनियोजित हमला बताते हुए अपनी जान को खतरा भी जताया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का पक्ष इससे अलग है। विदिशा एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रदीप अहिरवार के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है।
Pradeep Ahirwar Attacked: उनके मुताबिक वाहन के कांच टूटने की शिकायत दर्ज की गई है और यह घटना ग्राम डायला में रघुवंशी समाज के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार अहिरवार का वाहन संभवतः इस विवाद के दौरान घटनास्थल के पास पहुंच गया जिससे यह स्थिति बनी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
यह हमला रविवार देर रात ग्राम डायला (गंजबासौदा थाना क्षेत्र, विदिशा) के पास हुआ जब वह कुरवाई से भोपाल लौट रहे थे।
क्या "प्रदीप अहिरवार पर हमला" की FIR दर्ज हो चुकी है?
हाँ, गंजबासौदा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का क्या कहना है "प्रदीप अहिरवार पर हमला" को लेकर?
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। मामला रघुवंशी समाज के दो गुटों के बीच विवाद का बताया जा रहा है, जिसमें अहिरवार का वाहन संयोग से वहां पहुंच गया।
"प्रदीप अहिरवार पर हमले" के पीछे कोई साजिश मानी जा रही है?
प्रदीप अहिरवार ने इसे सुनियोजित हमला बताया है और अपनी जान को खतरा भी बताया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कांग्रेस का क्या रुख है "प्रदीप अहिरवार पर हमले" को लेकर?
कांग्रेस नेताओं ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है और इसे दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया है।