MP Politics/Image Credit: IBC24
भोपाल: MP Politics इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के चलते हुई मौतों पर सूबे में सियासी गदर जारी ही थी कि- अब इसी बीच लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बीजेपी की डबल इंजन सरकारों को घेरने में उतर गए हैं। शुक्रवार को राहुल ने एक्स पोस्ट कर लिखा- देश भर में “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है। इंदौर में ज़हरीला पानी पीकर मौतें हों या खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें- ये “लापरवाही” नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है, तो राहुल के आरोपों पर एमपी में सियासत भी गरमा गई। कांग्रेेस नेताओं ने राहुल का समर्थन करते हुए डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला।
MP News जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते नजर आए, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि- राहुल गांधी विदेश से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं तो शोर कर रहे हैं, लेकिन राहुल , कांग्रेस के भ्रष्टाचार और पापों का जवाब क्यों नहीं देते हैं? कांग्रेस शासित राज्यों के भ्रष्टाचार पर राहुल क्यों मौन हैं?
कुलमिलाकर भ्रष्टाचार और विभिन्न घटनाक्रमों को लेकर राहुल के आरोपों के बाद एमपी में सियासी वार-पलटवार जारी है, लेकिन सवाल ये है कि- राहुल गांधी को किसी घटना के लंबे समय बीत जाने पर ही उसकी याद क्यों आती है? राहुल किसी मुद्दे को तय समय पर क्यों नहीं उठा पाते? और सवाल ये भी कि- क्या इससे एमपी कांग्रेस को प्रतिरोध की संजीवनी मिलने वाली है? सवाल बीजेपी से भी कि- एमपी में हो रही दर्दनाक घटनाएं क्या सरकार की छवि धूमिल नहीं कर रही हैं?