गुजरात के कारखाने में लगी आग में मारे गये लोगों में मध्यप्रदेश के श्रमिक भी शामिल: मुख्यमंत्री यादव

गुजरात के कारखाने में लगी आग में मारे गये लोगों में मध्यप्रदेश के श्रमिक भी शामिल: मुख्यमंत्री यादव

गुजरात के कारखाने में लगी आग में मारे गये लोगों में मध्यप्रदेश के श्रमिक भी शामिल: मुख्यमंत्री यादव
Modified Date: April 1, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: April 1, 2025 4:08 pm IST

भोपाल, एक अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के एक कारखाने में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले लोगों में मध्यप्रदेश के कुछ मजदूर भी शामिल थे।

अधिकारियों के मुताबिक, गुजरात के बांसकांठा जिले में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट से लगी भीषण आग में 13 लोगों की मौत हो गई।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यादव ने पटाखा कारखाने में विस्फोट के कारण मध्यप्रदेश के मजदूरों की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त किया।

 ⁠

यादव ने कहा कि राज्य सरकार गुजरात सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों और उनके परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में