सीएम शिवराज के घर विराजे श्री गणेश, परिवार सहित की पूजा अर्चना

CM shivraj ganesh ji:  सीएम शिवराज के घर विराजे श्री गणेश, परिवार सहित की पूजा अर्चना, जानें कहां से सीएम ने ली मूर्ती

सीएम शिवराज के घर विराजे श्री गणेश, परिवार सहित की पूजा अर्चना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: August 31, 2022 3:48 pm IST

CM shivraj ganesh ji: भोपाल। राजधानी भोपाल में श्रीगणेश घर-घर विराज रहे हैं, तो करीब 1 हजार पंडालों में भी ढोल-जुलूस के साथ प्रथम पूज्य की अगवानी हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी परिवार के साथ बप्पा को घर लाएं और विराजित किया। CM शिवराज सुबह परिवार के साथ प्लेटिनम प्लाजा के पास टीटी नगर में श्रीगणेश की मूर्ति लेने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- DRDO में निकली बंपर भर्ती, जानें- आयु सीमा, सैलेरी सहित आवेदन प्रक्रिया

गृहमंत्री ने भी ली बप्पा की मूर्ति

CM shivraj ganesh ji:  गणेश जी की प्रतिमा लेने के बाद सीएम जुलूस के साथ सीएम हाउस पहुंचे और बप्पा को विराजित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कल्याण की कामना की। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भोपाल के अटल पथ पर भगवान गणेश को लेने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने सर पर गणेश जी विराजित कर घर तक लेकर गए।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...