You will get a job even before you finish college! Higher education

कॉलेज पढ़ाई खत्म करने के पहले ही मिलेगी नौकरी! उच्च शिक्षा विभाग कर रहा ये तैयारी, जानें कैसे

You will get a job even before you finish college! Higher education department is doing this preparation, know how

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 9, 2022/8:50 pm IST

student will get job even before you finish college; भोपाल ; मप्र उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के हाथों में अब पढ़ाई खत्म करने के पहले की नौकरी रहेंगी। जिसके लिए विभाग ने कॉलेजों को अपने स्तर पर तैयारी करने के आदेश जारी किए है। मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे स्टूडेंट्स जिनका कोर्स पूरा होने वाला है और वह आगे नौकरी करना चाहते है इनके लिए कॉलेज में अलग से एक सेल बनाया जाएगा। नौकरी करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट को पहले उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन जॉब एजेंसी और इंड्स्ट्री से स्टूडेंट को नौकरी दिलाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़े; Sarkari Naukari: 10वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

यूनिवर्सिटीज में प्लेसमेंट सेल का होगा गठन

student will get job even before you finish college; इसके साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर हर महीने रोजगार मेला भी लगाया जाएगा. इसके अलावा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्लेसमेंट सेल का गठन होना है। जिसके लिए प्लेसमेंट ऑफिसर नामांकित हो चुके है और यदि किसी कॉलेज में नामांकन नहीं हुआ है उन्हें भी जल्द ही नाम तय करने और यूनिवर्सिटीज को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना से भी जोड़ने के निर्देश दिए गए है. साथ ही स्टूडेंट्स को उनकी रूचि के हिसाब से भी प्रशिक्षण देने का काम कॉलेज स्तर पर ही होगा.