Dy CM Vijay Sharma News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से अस्पताल में की मुलाकात, चिकित्सकों से जानकारी लेकर परिजनों से की चर्चा
Dy CM Vijay Sharma News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से अस्पताल में की मुलाकात
Dy CM Vijay Sharma News/Image Credit: CG DPR
- राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा।
- आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से की मुलाक़ात।
- जवानों के परिजनों से भी उपमुख्यमंत्री ने की चर्चा।
Dy CM Vijay Sharma News: रायपुर: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार शाम रायपुर के एक निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा पहाड़ी में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल पुलिस जवानों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के उपचार की (Dy CM Vijay Sharma News) स्थिति की जानकारी ली तथा जवानों के परिजनों से भी चर्चा की।

Image Credit: CG DPR
डिप्टी सीएम शर्मा ने दिए अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश
Dy CM Vijay Sharma News: उपमुख्यमंत्री शर्मा ने घायल जवानों से घटना की जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जवानों के बेहतर एवं समुचित उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। (Dy CM Vijay Sharma News) उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में तैनात हमारे जवान अत्यंत साहस और समर्पण के साथ देश-प्रदेश की सुरक्षा में लगे हैं, और उनका त्याग अतुलनीय है।

Image Credit: CG DPR
25 जनवरी को 6 IED में हुआ था ब्लास्ट (Bijapur IED Blast News)
Dy CM Vijay Sharma News: ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 25 जनवरी को एक के बाद एक कुल छह आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट हुए थे। इन विस्फोटों की चपेट में आने से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 12 जवान घायल हो गए थे। यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम तेलंगाना (Bijapur IED Blast News) सीमा से लगे कर्रेगुट्टा हिल्स क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। घटना के बाद सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहाँ उनका उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से 6 जवानों को उपचार उपरांत स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि शेष जवानों की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है।

Image Credit: CG DPR
इन्हे भी पढ़ें:-
- Electricity Tariff Reduced: बिजली के दामों में 4 रुपये की कमी.. भीषण महंगाई के बीच मिली राहत भरी खबर, व्हीलिंग शुल्क भी घटाया..
- Sunetra Pawar Deputy CM News: सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी या नहीं? शरद पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने
- Sunetra Pawar Kaun Hai: महाराष्ट्र को मिलने जा रही पहली महिला डिप्टी सीएम, सुनेत्रा पवार की शिक्षा से लेकर राजनीतिक जीवन तक, एक क्लिक में सब कुछ जानें यहां

Facebook


