Mahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी का पहला बयान, श्रद्धालुओं से की ये अपील
Mahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी का पहला बयान, श्रद्धालुओं से की ये अपील
Mahakumbh 2025 Latest News. Image Source-IBC24 Archive
- महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी का पहला बयान
- मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की
- पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 Latest News महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है। मौनी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है। हालत बेकाबू होने से आखाड़ा परिषद् ने आज पवित्र स्नान को रद्द कर दिया है। सभी 13 अखाड़ों की सहमति के बाद पवित्र स्नान रद्द किया गया।
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है। जिस वह मां गंगा के जिस घाट के समीप पर हैं, वहीं पर स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं। जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं,
माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।
आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025

Facebook



