Mahakumbh Shahi Snan। Photo Credit: Mahakumbh X Handle
प्रयागराज। Officers Duty Extended: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक देश- दुनिया के लाखों करोड़ों श्रध्दालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। वहीं महाकुंभ के समापन से पहले भी श्रध्दालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रदेश के अधिकारियों की तैनाती का समय बढ़ा दिया है। अब यूपी के अफसरों की कुंभ ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस फैसले का उद्देश्य महाकुंभ के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित करना है, ताकि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक सुचारू बना रहे।
वहीं, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा के बाद प्लेटफार्म बदलने की अफरा-तफरी में यह हादसा हुआ। अमृत स्नान का अंतिम दिन 26 फरवरी को है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
Officers Duty Extended: बता दें कि, 13 जनवरी शुरू हुए महाकुंभ में 3 से 4 बार आग लगने की घटना हो चुकी है। वहीं 29 जनवरी को वहां 3 जगहों पर भगदड़ मची संगम नोज, झूसी, और वहीं के फाफामऊ इलाके में। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में 30 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे और इसी के कारण प्रशासन और सीएम योगी खुद अलर्ट मोड में हैं कि किसी प्रकार की महाकुंभ में अनहोनी ना हो।