आंध्र प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 12,926 मामले |

आंध्र प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 12,926 मामले

आंध्र प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 12,926 मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : January 22, 2022/7:12 pm IST

अमरावती, 22जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,926 नए मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 21,66,194 तक पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीज बढ़कर 73,143 हो गए।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 13,212 नए मामले सामने आये थे।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 24 घंटों के दौरान छह कोविड मरीजों की मौत हो गई, जबकि 3,913 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अबतक 20,78,513 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं जबकि 14,538 लोगों ने संक्रमण से जान गंवायी है।

पूर्वी गोदावरी में मार्च, 2020 में इस महामारी के सिर उठाने के बाद से अबतक कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में विशाखापत्तनम जिले में 1959, चित्तूर में 1,566, अनंतपुरम में 1379, गुंटूर में 1212 और प्रकाशम जिले में 1001 नये मामले सामने आये।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers