प्रथम चरण के मतदान से पहले गढ़चिरौली-चिमूर के संवेदनशील बूथों के लिए 460 मतदानकर्मी रवाना

प्रथम चरण के मतदान से पहले गढ़चिरौली-चिमूर के संवेदनशील बूथों के लिए 460 मतदानकर्मी रवाना

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 08:03 PM IST

गढ़चिरौली, 17 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल के मतदान से पहले महाराष्ट्र की गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट पर ‘‘संवेदनशील और अतिसंवेदनशील’’ बूथों के लिए बुधवार को 460 से अधिक मतदान अधिकारी रवाना हुए।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्वाचन क्षेत्र में 1,891 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 319 केंद्रों को ‘‘संवेदनशील’’, 200 को ‘‘अतिसंवेदनशील’’ और 16 को ‘‘अत्याधिक संवेदनशील’’ के तौर पर चिह्नित किया गया है।

गढ़चिरौली जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से सटे नक्सल प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र में मतदानकर्मियों के 80 दलों को हवाई मार्ग से जबकि 359 को बसों से और 23 को जीप द्वारा भेजा गया।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत