CG Weather Update : प्रदेश में आज से होगा मौसम में बदलाव, इन इलाकों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 06:56 AM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 06:56 AM IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक रहत भरी खबर भी सुनाई है।

यह भी पढ़ें : शुक्रादित्य राजयोग से चमकेगा इन तीन राशिवालों का भाग्य, हर काम में मिलेगी तरक्की 

रायपुर समेत इन इलाकों में होगी बारिश

CG Weather Update : मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ मौसम विभाग ने रायपुर में देर रात अंधड़ के साथ हलकी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 5th Phase : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान आज, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर 

मौसम में लगातार हो रहा बदलाव

CG Weather Update : बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी अचानक से बारिश हो रही है, तो कभी अचानक से गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन फिर तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp