Crime: खदान में डूबने से 5 लोगों की मौत, नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, परिवार में पसरा मातम
खदान में डूबने से 5 लोगों की मौत, नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 5 people died due to drowning in a mine, a major accident happened while bathing
Patiala News | Photo Credit: IBC24 File Photo
नागपुर: Crime: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पानी से भरी खदान में नहाते समय एक महिला और उसके दो बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर उमरेड रोड पर कुही शहर के पास रविवार दोपहार यह हादसा हुआ।
Crime: अधिकारियों ने कहा कि पांच लोगों का एक समूह पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण एक के बाद एक डूब गया। उन्होंने कहा कि जब वे वापस नहीं लौटे तो चिंतित रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों और स्थानीय तैराकों ने सोमवार को शवों को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ऐहतेशाम मुख्तार अंसारी (20), रज्जू उर्फ रंजना राउत (22), रोशनी चौधरी (32) और उसके बच्चों मोहित (10) और लक्ष्मी (8) के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



