John Cena Retirement News: जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, आखिरी मैच में इस दिग्गज से मिली करारी हार, फैंस की आँखों में छलके आंसू
John Cena Retirement News: जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, आखिरी मैच में इस दिग्गज से मिली करारी हार, फैंस की आँखों में छलके आंसू
John Cena Retirement News/Image Source: WWE X handle
- जॉन सीना ने WWE से लिया रिटायरमेंट,
- आखिरी मैच में गुंथर के खिलाफ मिली हार,
- फैंस की आंखों में आंसू,
John Cena Retirement News: WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार अपने 23 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है। Saturday Night’s Main Event में उन्होंने गुंथर के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस ऐतिहासिक मैच में सीना को द रिंग जनरल गुंथर ने टैपआउट करने पर मजबूर किया। सीना की हार ने WWE यूनिवर्स को गहरे शोक में डुबो दिया और फैंस को भावुक कर दिया।
The Greatest of All Time.
Thank you, @JohnCena. 🫡 pic.twitter.com/xcXnKKdxFs
— WWE (@WWE) December 14, 2025
जॉन सीना ने WWE से लिया रिटायरमेंट (John Cena Last Match)
सीना ने अपने करियर में कई शानदार मुकाबले लड़े और लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई। Saturday Night’s Main Event में उन्होंने गुंथर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे को तगड़े मूव्स लगाए, जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया। सीना ने अपनी मशहूर “एए” मूव से गुंथर को झकझोर दिया, लेकिन जवाब में गुंथर ने अपनी ताकत और तकनीकी कुशलता का प्रदर्शन करते हुए सीना को कई बार क्लोथलाइन, पावरबॉम्ब और स्लीपर होल्ड लॉक में जकड़ा। दोनों रेसलर्स हार मानने को तैयार नहीं थे, और मुकाबला बहुत ही कांटे की टक्कर का था। मैच के अंतिम पलों में गुंथर ने अपनी तेज़ी और दबदबे का पूरी तरह से इस्तेमाल किया।
One final goodbye.
Thank YOU, @JohnCena. 🫡 pic.twitter.com/hg8gNpbILG
— WWE (@WWE) December 14, 2025
आखिरी मैच में गुंथर के खिलाफ मिली हार (John Cena Retirement Match)
John Cena Retirement News: वह सीना को लगातार स्लीपर होल्ड में जकड़ते गए, और सीना ने कई बार उनका लॉक तोड़ा भी। लेकिन अंत में, सीना का दम घुटने लगा और उन्होंने हार मानते हुए टैपआउट किया। सीना की हार ने उनके फैंस को बेहद दुखी कर दिया, क्योंकि यह उनके करियर का आखिरी मैच था। इस मैच के बाद, जॉन सीना ने WWE से रिटायरमेंट की घोषणा की, और फैंस ने अपने चहेते सुपरस्टार को भावुक विदाई दी। सीना के इस लंबे और सफल करियर ने उन्हें WWE के सबसे बड़े आइकॉन में से एक बना दिया। 23 साल तक WWE में रहने के बाद, जॉन सीना ने कई यादगार पल अपने फैंस को दिए, जिनमें उनकी ऐतिहासिक रिंग-स्टोरीलाइन, खिताबी जीतें और उनके प्रेरणादायक योगदान शामिल हैं। हालांकि, अब वह रिंग से बाहर जा रहे हैं, लेकिन उनके योगदान और यादें हमेशा WWE यूनिवर्स में जीवित रहेंगी।

Facebook



